लिखने वाले लिख लिख हारे शिव की अमर कहानी लिरिक्स Likhane Wale Bhajan Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

लिखने वाले लिख लिख हारे शिव की अमर कहानी लिरिक्स Likhane Wale Bhajan Lyrics

लिखने वाले लिख लिख हारे,
शिव की अमर कहानी,
रीझे तो सुर असुर ना देखे,
ऐसे औघड़ दानी सदाशिव,
रीझे तो सुर असुर ना देखे,
ऐसे औघड़ दानी,
सच कहते है अधिक ही भोले,
सच कहते है अधिक ही भोले,
तुम्हरे नाथ भवानी भवानी,
रीझे तो सुर असुर ना देखे,
ऐसे औघड़ दानी।

भस्मासुर पर कृपा लुटाई,
अपनी विपदा आप बुलाई,
हरि ने हर की रक्षा की तब,
हरि ने हर की रक्षा की तब,
बनकर नारी सुहानी सुहानी,
रीझे तो सुर असुर ना देखे,
ऐसे औघड़ दानी सदाशिव,
रीझे तो सुर असुर ना देखे,
ऐसे औघड़ दानी।

सिंधु से निकला गरल पचाया,
श्रष्टि को जलने से बचाया,
भूतनाथ पर उपकारी को,
भूतनाथ पर उपकारी को,
प्यारा है हर प्राणी,
रीझे तो सुर असुर ना देखे,
ऐसे औघड़ दानी सदाशिव,
रीझे तो सुर असुर ना देखे,
ऐसे औघड़ दानी।

शिवजी को जल बहुत सुहाए,
फिरते है गंगा सिर पे उठाए,
जो मांगो वरदान में दे दे,
जो मांगो वरदान में दे दे,
पा लुटिया भर पानी,
रीझे तो सुर असुर ना देखे,
ऐसे औघड़ दानी सदाशिव,
रीझे तो सुर असुर ना देखे,
ऐसे औघड़ दानी।



Likhnewaale Likh Likh Haare | Ravindra Jain | Shiv Bhajan

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url