तेरी सांवली सूरत से, हो ही गया है प्यार मुझे, दुनिया के देखे यार बहुत, एक तू ही मिला दिलदार मुझे।
मेरे उजड़े इस गुलशन की, अब तक ना मिली है बहार मुझे, रसिक बिहारी देर ना कर, झट से दिखला दीदार मुझे।
मैंने लाखों के बोल सहे, सांवरिया तेरे लिए, तेरे लिए श्याम तेरे लिए, तेरे लिए श्याम तेरे लिए, मैंने लाखों के बोल सहे, सांवरिया तेरे लिए।
देखि जब से सूरत प्यारी, दीवानी भई श्याम तुम्हारी, दीवानी भई श्याम तुम्हारी, मेरे नैनो से नीर बहे, सांवरिया तेरे लिए,
Naye Bhajan 2023 Lyrics
मैंने लाखो के बोल सहे, सांवरिया तेरे लिए।
घर आँगन ना मोहे सुहावे, तेरे दरश बिन चैन ना आवे, तेरे दरश बिन चैन ना आवे, मोहे पागल यूँ दुनिया कहे, सांवरिया तेरे लिए, मैंने लाखो के बोल सहे, सांवरिया तेरे लिए।
प्रीत लगा के भूल ना जाना, मथुरा पूरी से जल्दी आना,
मथुरा पूरी से जल्दी आना, तेरी याद में रोते रहे, सांवरिया तेरे लिए, मैने लाखो के बोल सहे, सांवरिया तेरे लिए।
दिल में बसे हो मुरली मनोहर, जनम जनम की तोरी धरोहर, जनम जनम की तोरी धरोहर, तेरे चरणों में प्रीति रहे, सांवरिया तेरे लिए, मैंने लाखो के बोल सहे, सांवरिया तेरे लिए।
मैंने लाखो के बोल सहे, सांवरिया तेरे लिए, तेरे लिए श्याम तेरे लिए, तेरे लिए श्याम तेरे लिए, मैने लाखो के बोल सहे, सांवरिया तेरे लिए।
Maine Lakho Ke Bol Sahe कन्हैया Sanwariya Tere Liye || Sheetal Das Ji || New Krishna Bhajan 2016