मानो तो वो शिव शंकर है शिव भजन

मानो तो वो शिव शंकर है शिव भजन

 
मानो तो वो शिव शंकर है शिव भजन

मानो तो वो शिव शंकर है,
ना मानो तो पत्थर प्राणी,
विश्वास है जिनके मन में,
मिलते है उसे शिव दानी,
मानो तो वो शिव शंकर है,
ना मानो तो पत्थर प्राणी।

युग युग से सब जपते आये,
जिनके नाम की माला,
स्वयं है बैठा ज्योतिर्लिंग में,
शंकर डमरू वाला,
सब वेद पुराण बताते,
शिवलिंग की अमर कहानी,
मानो तो वो शिव शंकर है,
ना मानो तो पत्थर प्राणी।

नर नारी क्या देवी देव भी,
आकर शीश नवाते,
भोले की परिकर्मा करके,
हर हर बम बम गाते,
जिनके चरणों की सेवा,
करती गौरा महाराणी,
मानो तो वो शिव शंकर है,
ना मानो तो पत्थर प्राणी।

श्री राम प्रभु भी आकर,
चरणों में फूल चढ़ाये,
इस पथ्थर की पूजा कर वो,
मन वांछित फल पाए,
लंका जीती और मारे,
रावण जैसे अभिमानी,
मानो तो वो शिव शंकर है,
ना मानो तो पत्थर प्राणी।

डमरू वाले की चौखट पर,
कोई भी प्राणी आये,
सच्चे मन से बस एक लौटा,
गंगाजल का चढ़ाये,
शर्मा कट जाती उसकी,
जीवन भर की परेशानी,
मानो तो वो शिव शंकर है,
ना मानो तो पत्थर प्राणी।


Maano To Wo Shiv Shankar Hai 

विश्वास की एक किरण से पत्थर में भी प्राण फूट पड़ता है, वो डमरू वाला शंकर बन जाता है जो दुख हर लेता है। युगों से वेद पुराण इनकी अमर गाथा गाते हैं, ज्योतिर्लिंग में स्वयं विराजमान भोले बाबा सबके दानी हैं। नर-नारी हो या देवी-देवता, सब चरणों में नवाते हैं, गौरा महारानी भी सेवा में लीन रहती हैं। हर हर बम बम की ध्वनि से परिक्रमा पूरी होती है, भक्ति का जाप जीवन बदल देता है।

श्री राम प्रभु ने भी चरणों में फूल चढ़ाए, लंका जितकर रावण का मान तोड़ा, मन वांछित फल पाया। कोई भी प्राणी चौखट पर आ जाए, सच्चे मन से गंगाजल चढ़ा दे, सारी परेशानियां कट जाती हैं। शिव पुराण बताते हैं कि ये ज्योति रूप स्वयंभू है, जहां प्रकाश से शिव प्रकट हुए। ये दान की वर्षा करते हैं, भक्तों को उबार ले जाते हैं।

Maano To Wo Shiv Shankar Hai · Lakhbir Singh Lakkha
Sawan Ka Mahina Aa Gaya
Super Cassettes Industries Limited
Released on: 2001-06-18 

यह भजन भी देखिये

Next Post Previous Post