बहुत ही सुन्दर और खूबसूरत, मधुर मशिही स्तुति/सांग " येशु तु हे महान॥ Yeshu Tu he Mahan|| New Jesus Hindi Song || Pritam Salvi ॥ 2022 "
जिसे यूट्यूब पर और आप सभी के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा और यह ईश्वर की स्तुति यूट्यूब पर तेजी से वायरल होता वरशिप सोंग भी है. इस वरशिप सोंग के बोल को निचे विस्तार से
लिखा गया है। आइये इस भजन के कम्पलीट लिरिक्स / मधुर बोल को जान लेते हैं, आपको भी इस भजन के मधुर बोल/लिरिक्स बहुत पसंद आने वाले हैं, येशु का आशीष आपको प्राप्त हो.
येशु तू है सबसे महान Yeshu Tu Hai Sabase Mahan Lyrics
येशु तू है सबसे महान,
ये चांद तारे और ये जमी, येशु तू है सबसे महान, ये चांद तारे और ये जमी।
कहते है यीशु तू है महान, ये पंछी नदियां और ये पवन, कहते है यीशु तू है महान, गाता चलु मैं उसके साथ, येशु तू है सबसे महान।
दौलत से ज्यादा तुझको चाहूं, अपनों से ज्यादा तुझको चाहूं, तन मन धन से सेवा करू, आराधना तेरी दिल से करू, कहता है मन स्तुति करू, ये चांद तारे और ये जमी, कहते है यीशु तु है महान।
मसीहा मेरा तु ही तो है, तुझसा और दूजा कोई नही है, मेरे लिये तुने जान दिया, मुझ जैसे पे अहसान किया, कहता है मन स्तुति करू।
ये चांद तारे और ये जमी, कहते है यीशु तू है महान, ये पंछी नदियां और ये पवन, कहते है यीशु तू है महान, कहते है यीशु तू है महान।
येशु तु हे महान॥ Yeshu Tu he Mahan|| New Jesus Hindi Song || Pritam Salvi ॥ 2022