मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली लिरिक्स Mera Bhola Hai Bhandari Jatadhari Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली लिरिक्स Mera Bhola Hai Bhandari Jatadhari Lyrics

मेरा भोला है भंडारी,
जटाधारी अमली,
जटाधारी अमली,
बड़ा भरी अमली।

कहाँ रहे तेरा बैल नंदीया,
कहाँ रहे गणेश,
कहाँ रहे मेरा भोला शंकर,
लम्बे लम्बे केश,
उसदा योगीयां वाला भेष
मेरा भोला है भंडारी।

वन में रहे मेरा बैल नंदीया,
मंदिर रहे गणेश,
ऊपर कैलाशा भोले शंकर,
लम्बे लम्बे केश
उसदा योगीयां वाला भेष।

क्या खाए मेरा बैल नंदीया,
खाए गणेश,
क्या खाए मेरा भोला शंकर,
लम्बे लम्बे केश,
उसदा योगीयां वाला भेष,
मेरा भोला है भंडारी।

घास खाए मेरा बैल नंदीय,
लडू खाए गणेश,
भंग पीये मेरा भोला शंकर,
लम्बे लम्बे केश,
उसदा योगीयां वाला भेष,
मेरा भोला है भंडारी।



Mera Bhola Hai Bhandari

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url