कोई कहे कैलाशो के तुम हो वासी सन्यासी लिरिक्स
कोई कहे कैलाशो के तुम हो वासी सन्यासी लिरिक्स
कोई कहे कैलाशो,के तुम हो वासी,
कोई कहे तुम,
रहते हो काशी,
हिमाचल की बेटी,
गौरा तेरी साखी,
रहते हो कहाँ सन्यासी,
कोई कहे कैलाशो,
के तुम हो वासी,
कोई कहे तुम,
रहते हो काशी।
चन्दन चढ़े तोहे,
धतूरा चढ़े तोहे,
चढ़े बेलपत्र दूध की धारा,
ओ देवा,
एक हाथ शूल तेरे,
एक हाथ डमरू तेरे,
जटाओं से बहे गंगा धारा,
हो देवा,
कोई कहे कैलाशो,
के तुम हो वासी,
कोई कहे तुम,
रहते हो काशी।
खुद तूने विष पिया,
औरों को अमृत बाँट के,
नील कंठ तब से,
तू कहलाया,
ओ भोले,
धरती अम्बर,
पाताल सब है,
तेरे महाकाल,
रघुवंशी करे तेरी पूजा,
हो देवा,
कोई कहे कैलाशो,
के तुम हो वासी,
कोई कहे तुम,
रहते हो काशी।
You may also like
- जान लीजिये शिव से जुड़े अनोखे रहस्य
- शिव भक्ति के हैं अनुपम लाभ जानिये विस्तार से
- भगवान शिव को "भोले" भोलेनाथ क्यों कहा जाता है
Hansraj Raghuwanshi | Music Video | Sanyasi | Official Music Video