मेरे खुदा मुझे खुशियों के दरमियान रखना

बहुत ही सुन्दर और खूबसूरत, मधुर मशिही स्तुति/सांग " Gospel Song | Kumar Sanu | Prayer Worship By Kumar Sanu | Yaad Mein | Hindi Christian Songs | 2021 " जिसे यूट्यूब पर और आप सभी के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा और यह ईश्वर की स्तुति यूट्यूब पर तेजी से वायरल होता वरशिप सोंग भी है. इस वरशिप सोंग के बोल को निचे विस्तार से लिखा गया है। आइये इस भजन के कम्पलीट लिरिक्स / मधुर बोल को जान लेते हैं, आपको भी इस भजन के मधुर बोल/लिरिक्स बहुत पसंद आने वाले हैं, येशु का आशीष आपको प्राप्त हो.

Yeshu Mashih Stuti Aradhana Worship Songs

मेरे खुदा मुझे खुशियों के दरमियान रखना

खुशियों के दरमियान रखना,
तू अपनी याद में,
रखना मुझे, जहां रखना।

मैं क्या बताऊं की हर बात,
मेरी जानता है तू,
मैं हूं गुनहगार बंदा तेरा,
मेरा खुदा है तू,
मेरा खुदा है तू,
ज़िंदगानी पे तू मेरी,
रहमत का सायबां रखना,
मेरे खुदा मुझे,
खुशियों के दरमियान रखना।

तेरे करम के साये में ही,
जी रहे हैं सब,
तू जो पिलाता है,
अमृत वो पी रहे हैं सब,
पी रहे हैं सब,
तू बहारों में हरदम,
मेरा ये गुलशितां रखना।

मेरे खुदा मुझे,
खुशियों के दरमियान रखना,
तू अपनी याद में,
रखना मुझे जहां रखना।



Gospel Song | Kumar Sanu | Prayer Worship By Kumar Sanu | Yaad Mein | Hindi Christian Songs | 2021
Next Post Previous Post