नहीं ये हो नहीं सकता ये बेड़ा डूब जायेगा
नहीं ये हो नहीं सकता,
ये बेड़ा डूब जायेगा,
मेरे डूबने से पहले,
मेरा श्याम आएगा,
आएगा मेरा श्याम,
नहीं ये हो नहीं सकता,
ये बेड़ा डूब जायेगा।
पक्का भरोसा है,
अपने कन्हैया पे
विश्वास हे मुझको,
बंसी बजैया पे,
उसे मालूम है बरसों का,
रिश्ता टूट जायेगा
नहीं ये हो नहीं सकता,
ये बेड़ा डूब जायेगा।
चल पड़ा हे वो मुझको बचाने को,
आ रहा हे वो रिश्ता निभाने को,
कन्हैया जानता है की,
धीरज मेरा छूट जायेगा,
नहीं ये हो नहीं सकता,
ये बेड़ा डूब जायेगा।
आता रहा है वो,
आता रहेगा वो,
तेरे साथ हूं हरदम,
मुझसे कहेगा वो,
मेरे आंसू का बनवारी,
ये झरना फुट जायेगा,
नहीं ये हो नहीं सकता,
ये बेड़ा डूब जायेगा।
नहीं ये हो नहीं सकता,
ये बेड़ा डूब जायेगा,
मेरे डूबने से पहले,
मेरा श्याम आएगा,
आएगा मेरा श्याम,
नहीं ये हो नहीं सकता,
ये बेड़ा डूब जायेगा।
नहीं ये हो नहीं सकता ये बेडा डूब जायेगा | Nahi Ye Ho Nahi Sakta Ki Beda Dhoob Jayega | Shyam Bhajan