राम दिया बनवास महल को छोड़के जाती


Latest Bhajan Lyrics

राम दिया बनवास महल को छोड़के जाती हूं

राम दिया बनवास,
महल को छोड़के जाती हूं,
यह लो री सासुल कपड़े अपने,
इनको रखना संभाल,
चुनरिया ओढ़े जाती हूं,
राम दिया बनवास,
महल को छोड़के जाती हूं।

यह लो री सासुल गहने अपने,
इनको रखना संभाल,
अंगूठी पहने जाती हूं,
राम दिया बनवास,
महल को छोड़के जाती हूं।

यह लो री सासुल जूते चप्पल,
इन को रखना संभाल,
मैं नंगे पैरों जाती हूं,
राम दिया बनवास,
महल को छोड़के जाती हूं।

यह लो री सासुल घोड़ा हाथी,
इनको रखना बांध,
मैं पैदल चलकर जाती हूं,
राम दिया बनवास,
महल को छोड़के जाती हूं।

यह लो री सासुल बेटा अपना,
इनका रखना ख्याल,
पति से बिछड़े जाती हूं,
राम दिया बनवास,
महल को छोड़के जाती हूं।
 



RAM DIYA BANVAS MAHAL KO CHHODE JAATI HUN
Next Post Previous Post