थारी महिमा अपरंपार बाला आया तेरे द्वार
थारी महिमा अपरंपार बाला आया तेरे द्वार
थारी महिमा अपरंपार,
बाला आया तेरे द्वार,
मेरी बिगड़ी बात बना द्यो,
म्हारा बालाजी,
ओ प्यारा बालाजी,
थारी महिमा अपरंपार,
बाला आया तेरे द्वार।
तुमसे क्या बतलाऊँ बाला,
सबका तू रखवाला,
राम का बाला भक्त बड़ा है,
अंजनी माँ का लाला,
अंजनी माँ का लाला,
म्हारी खाली झोली भर द्यो,
म्हारा बालाजी,
ओ प्यारा बालाजी,
थारी महिमा अपरंपार,
बाला आया तेरे द्वार।
दूर-दूर स्यूं आवे यात्री,
तेरे भोग लगावे,
थारी कृपा स्यूं व्हे तो,
मन इच्छा फल पावे,
मन इच्छा फल पावे,
म्हारी खाली झोली भर द्यो,
म्हारा बालाजी,
ओ प्यारा बालाजी,
थारी महिमा अपरंपार,
बाला आया तेरे द्वार।
सीता की सुध ल्याणे खातिर,
लंका में थे आया,
संजीवनी बूटी लाकर,
लखन का प्राण बचाया,
लखन का प्राण बचाया,
म्हारी भी आके अर्जी सुन लो,
म्हारा बालाजी,
ओ प्यारा बालाजी,
थारी महिमा अपरंपार,
बाला आया तेरे द्वार।
बीच भंवर में नाव मेरी,
खा रही है झकोले,
आकर लाज बचा ले रे बाला,
मन मेरा डगमग डोले,
म्हारी भी नैया पार लगा दो,
म्हारा बालाजी,
ओ प्यारा बालाजी,
थारी महिमा अपरंपार,
बाला आया तेरे द्वार।
थारी महिमा अपरंपार,
बाला आया तेरे द्वार,
मेरी बिगड़ी बात बना द्यो,
म्हारा बालाजी,
ओ प्यारा बालाजी,
थारी महिमा अपरंपार,
बाला आया तेरे द्वार।
बाला आया तेरे द्वार,
मेरी बिगड़ी बात बना द्यो,
म्हारा बालाजी,
ओ प्यारा बालाजी,
थारी महिमा अपरंपार,
बाला आया तेरे द्वार।
तुमसे क्या बतलाऊँ बाला,
सबका तू रखवाला,
राम का बाला भक्त बड़ा है,
अंजनी माँ का लाला,
अंजनी माँ का लाला,
म्हारी खाली झोली भर द्यो,
म्हारा बालाजी,
ओ प्यारा बालाजी,
थारी महिमा अपरंपार,
बाला आया तेरे द्वार।
दूर-दूर स्यूं आवे यात्री,
तेरे भोग लगावे,
थारी कृपा स्यूं व्हे तो,
मन इच्छा फल पावे,
मन इच्छा फल पावे,
म्हारी खाली झोली भर द्यो,
म्हारा बालाजी,
ओ प्यारा बालाजी,
थारी महिमा अपरंपार,
बाला आया तेरे द्वार।
सीता की सुध ल्याणे खातिर,
लंका में थे आया,
संजीवनी बूटी लाकर,
लखन का प्राण बचाया,
लखन का प्राण बचाया,
म्हारी भी आके अर्जी सुन लो,
म्हारा बालाजी,
ओ प्यारा बालाजी,
थारी महिमा अपरंपार,
बाला आया तेरे द्वार।
बीच भंवर में नाव मेरी,
खा रही है झकोले,
आकर लाज बचा ले रे बाला,
मन मेरा डगमग डोले,
म्हारी भी नैया पार लगा दो,
म्हारा बालाजी,
ओ प्यारा बालाजी,
थारी महिमा अपरंपार,
बाला आया तेरे द्वार।
थारी महिमा अपरंपार,
बाला आया तेरे द्वार,
मेरी बिगड़ी बात बना द्यो,
म्हारा बालाजी,
ओ प्यारा बालाजी,
थारी महिमा अपरंपार,
बाला आया तेरे द्वार।
Thari Mahima Aprampar
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
You may also like
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
