सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया
सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया
सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया,भोले बाबा ने यु ही बजाया डमरू,
सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया।
यहाँ ब्रह्मा चले वहा विष्णु चले,
माँ लक्ष्मी का मन भी मगन हो गया,
भोले बाबा ने यु ही बजाया डमरू,
सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया।
यहाँ सूरज चले वहा चंदा चले,
वहा तारो का मन भी मगन हो गया,
भोले बाबा ने यु ही बजाया डमरू,
सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया।
यहाँ राम चले सीता लक्ष्मण चले,
वहा हनुमत का मन भी मगन हो गया,
भोले बाबा ने यु ही बजाया डमरू,
सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया।
यहाँ कृष्ण चले वहा राधा चले,
वहा मीरा का मन भी मगन हो गया,
भोले बाबा ने यु ही बजाया डमरू,
सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया।
भोले बाबा ने यूँ ही बजाया डमरू सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया। Savan Special Song। Popular Shiv Bhajan