सावन का महीना आया है बहार

सावन का महीना आया है बहार

सावन का महीना आया है,
बहार के लिए,
डलवाया झूला हमने,
लखदातार के लिए।

रिमझिम बरसे है घटायें,
बागो की मस्त छटाएँ,
इस ऋतू में आप जो आए,
हम सारी खुशियां पाएं,
मेरा तन मन तरस रहा है,
उस प्यार के लिए,
डलवाया झूला हमने,
लखदातार के लिए।

जब झूले पर बैठेंगे,
ये सब लोग बलैया लेंगे,
हम प्यार से झोटा देंगे,
बस एक ही बात कहेंगे,
तेरा लहरी तरस रहा है,
उद्धार के लिए,
डलवाया झूला हमने,
लखदातार के लिए।



Savan ka Mahina Aaya Hai { सावन का महीना आया है } Sapna Sargam ~ Kavad Song 2019 ~ Ambey Bhakti

Next Post Previous Post