शिव शक्ति से ही पूर्ण है, शक्ति के वो सिंदूर है, गौरी के गौरव के लिए, जो हो रहे अब दूर है ।
शिव शक्ति से ही पूर्ण है, शक्ति के वो सिंदूर है,
गौरी के गौरव के लिए, जो हो रहे अब दूर है ।
कोई तोड़ ना है बिछोह का, नाही मोल मन के मोह का, कोई तोड़ ना है बिछोह का, नाही मोल मन के मोह का ।
शिव जाने क्या है काली का, अस्तित्व आदीशक्ति का, विचलित करे ना भावना,
New Bhajan 2023
नाही दे सके कोई सांत्वना ।
नियती है बंधन से परे, जो रच दीया सो वो करे ।
शिव शक्ति से ही पूर्ण है, शक्ति के वो सिंदूर है, गौरी के गौरव के लिए, जो हो रहे अब दूर है ।
कैलाश की गृह स्वामिनी,
शिव की हूँ मैं अर्धांगिनी, निर्माण मेरे अस्तित्व का, खंडन ना हो दायित्व का, अब ना कोई अवरोध हो, अब मेरे मन का बोध हो ।
महाकाल की महाकालिका, परमेश्वरी पथपालिका, अब तक स्वयं से दुर है, यही शक्ति तो सम्पूर्ण है, यही शक्ति तो सम्पूर्ण है, यही शक्ति तो सम्पूर्ण है, यही शक्ति तो सम्पूर्ण है । शिव शक्ति से ही पूर्ण है, शक्ति के वो सिंदूर है, गौरी के गौरव के लिए, जो हो रहे अब दूर है ।
Mahakaali new Song | Sati Se Parvati Tak Ka Safar | Shiv Shakti Se Hi Poorn Hai Full Song | |