शिव शंकर की महिमा को क्या कहिये

Yeshu Mashih Stuti Aradhana Worship Songs

शिव शंकर की महिमा को क्या कहिये

शिव शंकर की महिमा को क्या कहिये,
मुझे एक मदारी बना दिया,
शिव भक्ति का ऐसा नशा हुआ,
बिन पिए ही शराबी बना दिया,
शिव शंकर की महिमा को क्या कहिये।

गौरा जी के संग है नाथों के नाथ,
देते सदा अपने भक्तो का साथ,
शिव शंकर ने पी है भांग सदा,
गौरा मईया ने मेहँदी को रचा लिया,
शिव शंकर की महिमा को क्या कहिये।

शिव की जटाओ में गंगा की धार,
भोले की महिमा है अपरम्पार,
धरती पर गंगा धार बहे,
शीश एक मदारी ने सजा लिया,
शिव शंकर की महिमा को क्या कहिये।

देवो के देव है नाथो के नाथ,
कैलाश पर्वत पे करते है वास,
नंदी के साथ में पूनम हो,
देखो अपने गले से लगा लिया,
शिव शंकर की महिमा को क्या कहिये।
 


शिव शंकर की महिमा ~ Bhole Baba Ke Bhajan ~ SHiv Bhajan | Bholenath Bhajan ~ Shiv Sankar Ki Mahima
Next Post Previous Post