सारे भगतां चौकियां लाईं बाबा पौणहारी दी भजन

सारे भगतां चौकियां लाईं बाबा पौणहारी दी भजन

सारे भगतां चौकियां लाईं,
बाबा पौणहारी दी,
मूरत फुल्लां नाल सजाई,
बाबा दुधाधारी दी,
मोर सवारी करके आया,
भाग जगावणें मेरे,
नी मैं नच्चणा नच्चणा,
मैं तां नच्चणा जोगी नाल,
जोगी आया साडे वेहड़े।

साड़ी बेड़ी ओहने,
तारी है मल्लाह बन के,
राह स्वर्गां दे पाया,
साड़ी बांह फड़ के,
जोगी मेरा बड़ा दयालु,
तारदा डूब्यो बेड़े,
नी मैं नच्चणा नच्चणा,
मैं तां नच्चणा जोगी नाल,
जोगी आया साडे वेहड़े।

मैनूं बाबा दुधाधारी,
नाल प्यार हो गया,
राती सुपने दे विच सी,
दीदार हो गया,
दिओट गुफा दा वासी वस्सया,
रोम रोम विच मेरे,
नी मैं नच्चणा नच्चणा,
मैं तां नच्चणा जोगी नाल,
जोगी आया साडे वेहड़े।

सीस जोगी दे जटावां,
सिंगी सोणे रंग दी,
झोली बगल च पाई,
जो खैरातां वंड दी,
सोहणी पट्टी वाला कहिंदा,
करदा दूर हनेरे,
नी मैं नच्चणा नच्चणा,
मैं तां नच्चणा जोगी नाल,
जोगी आया साडे वेहड़े।


Nachna Jogi Naal

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर बाबा बालकनाथ भजन, शिव भजन, आध्यात्मिक भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post