श्याम मेरा बाबा मेरा मेरा तेरे भरोसे डेरा


Latest Bhajan Lyrics

श्याम मेरा बाबा मेरा मेरा तेरे भरोसे डेरा

श्याम मेरा बाबा मेरा,
मेरा तेरे भरोसे डेरा,
श्याम मेरा बाबा मेरा,
मेरा तेरे भरोसे डेरा।

घड़ी घड़ी और,
पल पल क्षण क्षण,
नाम रटूं मैं तेरा,
श्याम मेरा बाबा मेरा,
मेरा तेरे भरोसे डेरा।

बुरो बुरो मैं बहुत बुरो हूँ,
आखिर टाबर तेरा,
मेरे जुलम की फरड़ फाड़ दो,
गुनहगार हूँ तेरा,
श्याम मेरा बाबा मेरा,
मेरा तेरे भरोसे डेरा।

काम क्रोध मद लोभ प्रभु जी,
चौतरफो से घेरा,
जासे मारग दिखे नाही,
चारों तरफ अँधेरा,
श्याम मेरा बाबा मेरा,
मेरा तेरे भरोसे डेरा।

बेगा पधारो श्याम बिहारी,
बांह पकड़ लो मेरा,
मनडो म्हारो कयो ना माने,
हठ ठाने बहु तेरा,
श्याम मेरा बाबा मेरा,
मेरा तेरे भरोसे डेरा।

अरज करन को जोर प्रभु जी,
और कछु ना मेरा,
विप्र मंडल को आस तिहारी,
दे चरणों में बसेरा,
श्याम मेरा बाबा मेरा,
मेरा तेरे भरोसे डेरा।

घड़ी घड़ी और,
पल पल क्षण क्षण,
नाम रटूं मैं तेरा,
श्याम मेरा बाबा मेरा,
मेरा तेरे भरोसे डेरा।



श्याम तेरे भरोसे मेरा डेरा ~ Mahesh Parmar Ji (Jaipur) ~ SATGURU MUSIC !

Next Post Previous Post