बहुत ही सुन्दर और खूबसूरत, मधुर मशिही स्तुति/सांग " #Tera Daaman | तेरा दामन | प्रभु पर विस्वास करते हैं तो इस भजन को जरूर सुनें | #Chaman Srivastava "
जिसे यूट्यूब पर और आप सभी के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा और यह ईश्वर की स्तुति यूट्यूब पर तेजी से वायरल होता वरशिप सोंग भी है. इस वरशिप सोंग के बोल को निचे विस्तार से
लिखा गया है। आइये इस भजन के कम्पलीट लिरिक्स / मधुर बोल को जान लेते हैं, आपको भी इस भजन के मधुर बोल/लिरिक्स बहुत पसंद आने वाले हैं, येशु का आशीष आपको प्राप्त हो.
तेरे दामन की छाँव में
तेरे दामन की छाँव में, प्रभु तेरी पनाह में, मुझे रख लो।
चौखट पे हूँ खड़ा मैं प्रभुजी, तेरी शरण पड़ा,
मेरे नैया के खेवैया, ओ मेरे यीशु, चौखट पे हूँ खड़ा मैं प्रभुजी, तेरी शरण पड़ा।
कहूं क्या गैर की तुमसे, चोट अपनों ने दी है, लुटाया खुद को जिनपे, उन्ही ने खुशियां ली है, हुए बेगाने थे अपने, किया है मुझको भी बावरा, किया है मुझको भी बावरा, मेरे नैया के खेवैया, ओ मेरे यीशु,
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics
चौखट पे हूँ खड़ा मैं प्रभुजी, तेरी शरण पड़ा।
बड़ी खुदगर्ज़ ये दुनिया, काम के रिश्ते नाते, सुखों में साथ हैं चलते, हैं दुःख में पीठ दिखाते, दिया है धोखा सबने, भरोसा तू ही है प्रभुजी, भरोसा तू ही है प्रभुजी, मेरे नैया के खेवैया, ओ मेरे यीशु, चौखट पे हूँ खड़ा मैं प्रभुजी, तेरी शरण पड़ा।
पुकारा भक्त ने जब भी, दौड़ के तू ही आया, अपने भक्तों का यीशु, तुने ही माज बढ़ाया, लाज मेरी भी रख लो, करूँ बस ये ही मैं कामना, करूँ बस ये ही मैं कामना, मेरे नैया के खेवैया, ओ मेरे यीशु, चौखट पे हूँ खड़ा मैं प्रभुजी, तेरी शरण पड़ा।
तेरे दामन की छाँव में, प्रभु तेरी पनाह में, मुझे रख लो।
चौखट पे हूँ खड़ा मैं प्रभुजी, तेरी शरण पड़ा, मेरे नैया के खेवैया, ओ मेरे यीशु, चौखट पे हूँ खड़ा मैं प्रभुजी, तेरी शरण पड़ा।
#Tera Daaman | तेरा दामन | प्रभु पर विस्वास करते हैं तो इस भजन को जरूर सुनें | #Chaman Srivastava