महादेव को जाऊंगी, बलम हरिद्वार जाऊंगी, कंधे पर रखकर कांवड़ में, जल भरकर लाऊंगी।
हरिद्वार को जाऊंगी, बलम हरिद्वार को जाऊंगी, कंधे पर रखकर कांवड़ में,
जल भरने जाऊंगी।
भोलेनाथ की महिमा पिया, जी बड़ी निराली है, त्रिवेणी घाट की शोभा, मैं भी देख कर आऊंगी, हरिद्वार को जाऊंगी बलम, हरिद्वार को जाऊंगी, कंधे पर रखकर कांवड़ में, जल भरने जाऊंगी।
शिव शंकर की जटा में,
Naye Bhajan 2023 Lyrics
गंगा मैया बैठी है, गंगा में करु स्नान पिया में, डुबकी लगाऊंगी, हरिद्वार को जाऊंगी बलम, हरिद्वार को जाऊंगी, कंधे पर रखकर कांवड़ में, जल भरने जाऊंगी।
मैं ऋषिकेश को जाऊं, लक्ष्मण झूला देखूंगी, मैं नीलकंठ महादेव के, दर्शन करके आऊंगी,
हरिद्वार को जाऊंगी बलम, हरिद्वार को जाऊंगी, कंधे पर रखकर कांवड़ में, जल भरने जाऊंगी।
कांवर लेकर शिव शंकर के, मंदिर आऊंगी, मैं भांग धतूरा बेलपत्र, शिवजी पर चढ़ाऊंगी, हरिद्वार को जाऊंगी, बलम हरिद्वार को जाऊंगी, कंधे पर रखकर कांवड़ में, जल भरने जाऊंगी।
हरिद्वार को जाऊंगी बलम, हरिद्वार को जाऊंगी, कंधे पर रखकर कांवड़ में, जल भरने जाऊंगी।
Balam Haridwar Ko Jaungi | हरिद्वार को जाउंगी | भोले बाबा के भजन | Shiv Bhajan | 2023 DJ Kawad Song