तेरे सिवा कोई नही

बहुत ही सुन्दर और खूबसूरत, मधुर मशिही स्तुति/सांग " ॥तेरे सिवा कोई नहीं॥Tere Siva Kohi Nahi॥ " जिसे यूट्यूब पर और आप सभी के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा और यह ईश्वर की स्तुति यूट्यूब पर तेजी से वायरल होता वरशिप सोंग भी है. इस वरशिप सोंग के बोल को निचे विस्तार से लिखा गया है। आइये इस भजन के कम्पलीट लिरिक्स / मधुर बोल को जान लेते हैं, आपको भी इस भजन के मधुर बोल/लिरिक्स बहुत पसंद आने वाले हैं, येशु का आशीष आपको प्राप्त हो.

Yeshu Mashih Stuti Aradhana Worship Songs

तेरे सिवा कोई नही लिरिक्स

तेरे सिवा कोई नही,
दुनिया को प्यार करने वाला,
तेरे जैसा कोई नही,
पापियो को बचाने वाला,
जावूरे जावूरे जावू,
जावूरे जावूरे मैं कहा,
जीवुरे जीवुरे कैसे,
जीवुरे जीवुरे तेरे सिवा।

तेरे बिना ही मेरा कोई नही रे,
कोई नही रे कोई नही रे,
तेरे सिवा ही मेरा राह नही रे,
राह नही है राह नही ही,
तुही है जीवन मेरा तुही रहेगा,
तुही है सब कूछ,
मेरा तुही है दाता।

जीवन की इस नैया का,
तू है किनारा
तू है किनारा तू है किनारा,
सुख दुःख में भी,
हर पल तुही रहेगा,
तुही रहेगा तुही रहेगा,
तुही अल्फा मेरा,
तुही ओमेगा।

जावूरे जावूरे जावू,
जावूरे जावू मैं कहा,
जीवुरे जीवुरे कैसे,
जीवुरे जीवु तेरे सिवा।



॥तेरे सिवा कोई नहीं॥Tere Siva Kohi Nahi॥
Next Post Previous Post