संभाल प्रभु जी लिरिक्स

बहुत ही सुन्दर और खूबसूरत, मधुर मशिही स्तुति/सांग "सम्भाल प्रभुजी जीवन के हर पल मे " जिसे यूट्यूब पर और आप सभी के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा और यह ईश्वर की स्तुति यूट्यूब पर तेजी से वायरल होता वरशिप सोंग भी है. इस वरशिप सोंग के बोल को निचे विस्तार से लिखा गया है। आइये इस भजन के कम्पलीट लिरिक्स / मधुर बोल को जान लेते हैं, आपको भी इस भजन के मधुर बोल/लिरिक्स बहुत पसंद आने वाले हैं, येशु का आशीष आपको प्राप्त हो.

Yeshu Mashih Stuti Aradhana Worship Songs

संभाल प्रभु जी Sambhal Prabhu Ji Song

संभाल प्रभु जी,
संभाल प्रभु जी,
जीवन के हर पल में,
अभी तक हमको संभाला तूने,
आगे भी अगुवाई कर।

जैसा मुर्गी बच्चों को,
पंखों तले छूपाती,
वैसे ही तेरी छाया,
शरणस्थान है हमारे,
संभाल प्रभु जी।

वायदा ये तूने किया,
छोड़े न कभी मुझे,
खींचा है रूप मेरा,
हथेली में अपनी,
संभाल प्रभु जी।

सनातन के यहोवा,
तू ही हमारा गड़ है,
तेरे वचन से हमारे,
जीवन में ज्योति आई,
संभाल प्रभु जी।

है यीशु तेरा ये प्यार,
वर्णन से है अपार,
हाथों से हाथ मिलाया,
आसमानी बाप से हमको,
संभाल प्रभु जी।



सम्भाल प्रभुजी जीवन के हर पल मे
Next Post Previous Post