भोले तेरे मंदिर में भर गया पानी

भोले तेरे मंदिर में भर गया पानी

भोले सारी रात,
बरस रहा पानी,
मेरी एक बात ना मानी।

छत भी भीगी मेरी,
छज्जा भी भीगा,
भोले मेरे अंगना में,
भर गया पानी,
मेरी एक बात ना मानी।

गद्दा मेरा भीगा,
चादर मेरी भीगी,
भोले मेरी भीगी मच्छरदानी,
मेरी एक बात ना मानी।

चकला मेरा भीगा,
बेलन मेरा भीगा,
भोले मेरे चूल्हे में,
भर गया पानी,
मेरी एक बात ना मानी।

साड़ी मेरी भीगे,
लहंगा मेरो भीगे,
भोले मेरी सर की भीगे चुनरी,
मेरी एक बात ना मानी।

कावड़ मेरी भीगे,
कावड़िया तेरे भीगे,
भोले सारे रास्ते में,
भर गया पानी,
मेरी एक बात ना मानी।

गोरा तेरी भीगे,
गणपत तेरा भीगे,
भोले तेरे मंदिर में,
भर गया पानी,
मेरी एक बात ना मानी।

चिमटा मेरा भीगे,
मंजीरा मेरे भीगे,
भोले मेरी ढोलक में,
भर गया पानी,
मेरी एक बात ना मानी।
 

Next Post Previous Post