चिठ्ठी लिख दी किशोरी जी के नाम
चिठ्ठी लिख दी किशोरी जी के नाम,
चिठ्ठी लिख दी किशोरी जी के नाम,
बुला लो मुझे बरसाना,
हो ना जाये जीवन की शाम,
बसा लो मुझे बरसाना।
लिख डाला मोहपे क्या क्या बीती,
एक एक लिख दी गलती जो की थी,
अब कुछ भी हो अंजाम,
बुला लो मुझे बरसाना,
हो ना जाये जीवन की शाम।
तेरी मेरी प्रीत ना हो जग ज़ाहिर,
ब्रिज मंगल से निकलू जो बाहर,
छूट जाए मेरे तन सो प्राण,
बुला लो मुझे बरसाना,
हो ना जाये जीवन की शाम।
जग में रहकर भजन ना होवे,
दुनिया से हरिदासी रोवे,
मेरी विनती ली जियो मान,
बसा लो मुझे बरसाना,
हो ना जाये जीवन की शाम।
चिठ्ठी लिख दी किशोरी जी के नाम !! Best Bhajan Ever !! Bhajan Bhajan 2018 !! Sadhvi Purnima Ji