होंगे नंदलाल में तो लूंगी नौलखहार

होंगे नंदलाल में तो लूंगी नौलखहार

झगड़त यशोदा के द्वार,
किस पर कटवायो,
तुने लाल को नाल।

जिस दिन से यशोदा ब्याह के आई,
वाही दिन से मैंने आस लगाई,
होंगे नंदलाल में तो लूंगी नौलखहार,
किस पर कटवायो तुने लाल को नाल।

सातों जन्म की दाई तुम्हारी,
अब ना चलेगी चतुराई तुम्हारी,
जन्म जन्म को मेरा अधिकार,
किस पर कटवाया तूने लाल को नाल।

आधी रात में जन्मे कन्हाई,
उसी टाइम में क्यों ना बुलाई,
घर में ही सो रही मैं तो खोल किबाड,
किस पर कटवाया तूने लाला को नाल।

दाई की बात सुन यशोदा मुस्काई,
आओ दाई आओ मैं दूंगी बधाई,
गोदी में सौंप दिया मदन गोपाल,
किस पर कटवाया तूने लाला को नाल।

बार बार देखे और बार बार चूमे,
नजर हटा नहीं पावे,
भूल गई लेन देन भूल गई हार,
किस पर कटवाया तूने लाला को नाल।

खुश होकर के बोली है दाई,
धन्य यशोदा तूने जन्मे कन्हाई,
जुग जुग जीवे तेरा मदन गोपाल,
किस पर कटवाया तूने लाला को नाल।




कृष्ण जन्म स्पेशल।।HONGE NANDLAL MAI TO LUNGI NAWLAKHA HAR।।होंगे नंदलाल में तो लूंगी नौलखहार
Next Post Previous Post