खाटूवाले कृपा कर दे लिरिक्स
खाटूवाले कृपा कर दे लिरिक्स
खिवैया नैया के कान्हा,तो नैया पार होती है,
भवर क्या ज़ोर दिखलाये,
कृपा पतवार होती है।
श्याम खाटूवाले कृपा कर दे,
कृपा कर दे कृपा कर दे,
मोहन मुरली वाले कृपा कर दे,
श्याम खाटूवाले कृपा कर दे।
तू ही सरकार मेरा,
तू ही सरताज मेरा,
तू ही अंजाम मेरा,
तू ही आगाज़ मेरा,
भक्तों के प्यारे कृपा करदे,
श्याम खाटूवाले कृपा कर दे,
श्याम खाटूवाले कृपा कर दे।
तू ही श्रृंगार मेरा,
तू ही रखवार मेरा,
तू ही आधार मेरा,
तू ही पतवार मेरा,
भक्तो के सहारे कृपा कर दे,
श्याम खाटूवाले कृपा कर दे,
श्याम खाटूवाले कृपा कर दे।
मैं तो नाचीज़ मोहन,
तू ही हमारा जीवन,
हर पल बढ़ता ही जाए,
मेरी निष्ठा का बंधन,
नंदू कुछ ना मांगे कृपा कर दे,
श्याम खाटूवाले कृपा कर दे,
श्याम खाटूवाले कृपा कर दे।
खाटूवाले कृपा कर दे | Khatu Wale Kripa Kar De | श्याम बाबा का बेहद प्यारा भजन | Sanjay Nakra Sanju
बर्बरीक, जिन्हें खाटू श्याम जी के नाम से भी जाना जाता है, एक महान योद्धा थे, जिन्होंने कुरुक्षेत्र युद्ध में भाग लिया था। उनका जन्म राजस्थान के खाटू में हुआ था। उनके पिता का नाम हिडिम्बा और माता का नाम हिंडोला था। बर्बरीक बचपन से ही बहुत शक्तिशाली और निडर थे। उन्होंने भगवान शिव की तपस्या करके उन्हें प्रसन्न किया और उनसे एक दिव्य तलवार और धनुष प्राप्त किया।