माँ बाप की कमाई लिरिक्स Maa Baap Ki Kamai Lyrics


Yeshu Mashih Stuti Aradhana Worship Songs

माँ बाप की कमाई लिरिक्स Maa Baap Ki Kamai Lyrics

माँ बाप ने अपनी कमाई,
बच्चो पे लुटाई,
अपना निवाला वो छोड़,
भूख सबकी मिटाई।

दुनिया में आया है तो,
किसके पीछे आया है,
माँ ने अगर ये सोचा,
जनम तूने पाया है,
अब सोच ले तू एक बार,
उपकार किया है।

कहा है ये हमने सभी से,
माँ ही एक रचैया है,
पिता के ना जैसा कोई,
और ना खिवैया है,
जीवन भी दिया है उधार,
उसका क़र्ज़ चुका ले।

कहती है भारती जग से,
माँ के जैसा कोई नहीं,
सब कुछ तो मिल जाता है,
माँ के जैसा प्यार नहीं,
संदीप करे है प्रचार,
अब समझ ले प्यारे,
माँ बाप ने अपनी कमाई,
बच्चो पे लुटाई,
अपना निवाला वो छोड़,
भूख सबकी मिटाई
 


माँ बाप की कमाई | Maa Baap Ki Kamaai | माँ बाप के अपने बच्चो पर उपकार | New Bhajan | Bharti Kumawat

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url