मेरा श्याम बड़ा दिलवाला है

मेरा श्याम बड़ा दिलवाला है लिरिक्स

मेरा श्याम बड़ा दिलवाला है,
खोले किस्मत का ताला है,
जो श्याम के दर पे जाता है,
कभी खाली हाथ वो आये ना,
हारे का श्याम सहारा है,
तू बिलकुल भी घबरावे ना,
मेरा श्याम बड़ा दिलवाला है।

तू लगन लगा के देख ले,
बाबा खुद तुझे पार लगाएगा,
मझधार में जब भी पुकारेगा,
ये आके तुझको बचाएगा,
इस सारी दुनिया में ढूंढ लिए,
मेरे श्याम जी सा कोई पावे ना,
हारे का श्याम सहारा है,
तू बिलकुल भी घबरावे ना,
मेरा श्याम बड़ा दिलवाला है।

जो शीश का दान भी कर देवे,
उससे बढ़के कोई दान नहीं,
मेरे खाटूवाले से बढ़के,
इस जग में कोई धनवान नहीं,
यो विजयराज तन्ने समझावे,
चल खाटू देर तू लावे ना,
हारे का श्याम सहारा है,
तू बिलकुल भी घबरावे ना,
मेरा श्याम बड़ा दिलवाला है।

खाटू जाके देख लियो,
दरबार बड़ा ही प्यारा है,
मेरे बाबा के चरणों में लागे,
जन्नत जैसा नज़ारा है,
जो एक बार जा खाटू में,
मन कहे यहीं रुक जावे ना,
हारे का श्याम सहारा है,
तू बिलकुल भी घबरावे ना,
मेरा श्याम बड़ा दिलवाला है।
 


मेरा श्याम बड़ा दिलवाला है | Mera Shyam Bada Dilwala Hai | Khatu Shyam Latest Bhajan | Sanjeev Kumar
Next Post Previous Post