मेरे भोले बाबा विनती सुनो लिरिक्स

मेरे भोले बाबा विनती सुनो

मेरे भोले बाबा विनती सुनो,
मैं द्वार तुम्हारे आया हूँ,
मेरे भोले बाबा अर्ज़ी सुनो,
मैं द्वार तुम्हारे आया हूँ।

बाबा तुम तो बड़े दयालु हो,
बाबा तुम तो कृपालु हो,
बाबा तुम तो कृपालु हो,
थोड़ी कृपा मुझ पर बरसा दो,
मैं आस लगा कर आया हूं,
मेरे भोले बाबा अर्ज़ी सुनो।

सर्पो की माला पहनते हो,
भूतो के संग में रहते हो,
भूतो के संग में रहते हो,
बाबा देवो के देव महादेव,
मैं शीश झुकाने आया हूं,
मेरे भोले बाबा अर्ज़ी सुनो।

तुम्हे घोट के भंगिया पिलाते है,
तुम्हे भांग धतूरा चढ़ाते है,
तुम्हे अपने दिल में बसा करके,
बाबा तुम्हे मनाने आया हूं,
मेरे भोले बाबा अर्ज़ी सुनो।


Mere Bhole Baba Vinti Suno | Shiv Bhajan | मेरे भोले बाबा विनती सुनो | Bholenath Bhajan "JMD

शिव को भोले शंकर और भोले बाबा इसलिए कहा जाता है क्योंकि वे सरल, भोले और दयालु हैं। वे किसी भी प्रकार की चालाकी या छल-कपट में रुचि नहीं रखते हैं। वे अपने भक्तों के प्रति बहुत ही दयालु और कृपालु हैं। वे हमेशा अपने भक्तों की मदद के लिए तैयार रहते हैं।
Next Post Previous Post