मेरे श्याम धणी सरकार, भक्तों की रखते लाज, जो आये तेरे दरबार, बनते सब उसके काज, जो भी धाम तुम्हारे आता, बनते उसके काम, मेरे श्याम धणी सरकार, भक्तों की रखते लाज।
हर घर में तेरा ही सुमिरण, श्याम धणी सरकार, सुनते हो सबकी फरियादें, जो भी आये दरबार, सबकी बिगड़ी बनाने वाले, पूरण करते काज, मेरे श्याम धणी सरकार,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
भक्तों की रखते लाज।
श्याम तेरे चरणों की धूलि, जिस पर भी पड़ जाए, सबके दुखड़े तुम हरते हो, पाप सभी मिट जाए, जो भी जपता नाम तुम्हारा, रखते उसकी लाज,
मेरे श्याम धणी सरकार, भक्तों की रखते लाज।
हर तरफ तेरा ही जलवा, तेरी ऊँची शान, तेरा ही तो नूर समाया, बाबा सकल जहान, सब पर बाबा कृपा करना, रखना सर पे हाथ, मेरे श्याम धणी सरकार, भक्तों की रखते लाज।
Rakhte Laaj Shyam Dhani Sarkar | मेरे श्याम धणी सरकार भक्तों की रखते लाज | Shyam Bhajan | Mukesh Kmr