म्हारा सांवरिया सरकार खाटूवाले लखदातार
म्हारा सांवरिया सरकार,
खाटूवाले लखदातार,
दाता मैं थां सु काई माँगा।
जब से है मैंने बाबा,
तुमको है पाया,
तुमने ही मुझको बाबा,
गले से लगाया,
मैं तो हूँ तेरा कर्ज़दार,
कैसे उतारू सरकार,
दाता मैं थां सु काई माँगा।
मेरी ही दुनिया,
बाबा तुझमे कहीं है,
तेरे बिना मेरा,
कुछ भी नहीं है,
ये तो मेरी पहचान,
मेरा खाटूवाला श्याम,
दाता मैं थां सु काई माँगा।
टूटी सांसें बाबा तुमने चलाई,
बिगड़े हालात बाबा रास रचाई,
मेरे मन की सारी बात,
तुमने पढ़ ली रातों रात,
दाता मैं थां सु काई माँगा।
तू मुझको प्राणो से भी प्यारा,
मैंने सब कुछ तुझ पर वारा,
सबके स्वामी लखदातार,
मेरे मात पिता सरकार,
दाता मैं थां सु काई माँगा।
Sanwariya Sarkar | Shyam Bhajan | Surendra Jangid | म्हारा सांवरिया सरकार खाटूवाले लखदातार | HD