मुझे दास बना के रख लेना भोलेनाथ

मुझे दास बना के रख लेना भोलेनाथ

मुझे दास बना के रख लेना,
भगवान तू अपने चरणों में,
मुझे दास बनाके रख लेना,
भगवान तू अपने चरणों में,
भगवान तू अपने चरणों में,
भगवान तू अपने चरणों में,
मुझें दास बनाकर रख लेना,
भगवान तू अपने चरणों में।

मैं भला बुरा हूँ तेरा हूँ,
मैं भला बुरा हूँ तेरा हूँ,
तेरे द्वार पे डाला डेरा हूँ,
तेरे द्वार पे डाला डेरा हूँ,
मुझे चाकर जान के रख लेना,
भगवान तू अपने चरणों में,
मुझें दास बनाकर रख लेना,
भगवान तू अपने चरणों में।

जब अधम से,
अधम को तारा है,
जब अधम से,
अधम को तारा है,
उसमे ही नाम हमारा है,
उसमे ही नाम हमारा है,
मुझे भार समझ कर रख लेना,
भगवान तू अपने चरणों में,
मुझें दास बनाकर रख लेना,
भगवान तू अपने चरणों में।


मुझे दास बना के रखलेना भोलेनाथ तुम अपने चरणों में | Mujhe Das Bana Kar Rakh Lena Bholenath | Bhajan
Next Post Previous Post