नमामि नमामि मेरे आदि शंकरा
नमामि नमामि मेरे आदि शंकरा
नमामि नमामि तुझको नमामि,मेरे आदि शंकरा,
नमामि नमामि कैलाश स्वामी,
भोले तू साथी शंकरा।
तेरे बिना मैं कुछ भी नहीं,
हे शिवाय स्वरमयी,
मुश्किल में जो आया कभी,
तुझको ही पाया है वहीं।
निर्मल है छवि तेरी भोले,
हर पल में मन हरि हरि बोले,
द्वार जो तूने मेरे लिए खोले।
कण कण में है तू ही,
शंकरा शंकरा,
क्षण क्षण में प्रवाही,
शंकरा शंकरा,
साँस चले तो,
आदि शंकरा शंकरा
प्राण मिटे तो माटी,
शंकरा शंकरा।
नमामि नमामि तुझको नमामि,
मेरे आदि शंकरा,
नमामि नमामि कैलाश स्वामी,
भोले तू साथी शंकरा।
तेरे इशारे मिले तो,
जीने का रास्ता मिला,
भोगी से जोगी बना मैं,
तू जो थाम के चला,
तेरी जटा छाँव सी,
हर कदम पे साया हो मेरा,
हे शिवा।
हर पल से अनादि,
शंकरा शंकरा,
अनहद नाद स्वामी,
शंकरा शंकरा,
साँस चले तो आदि,
शंकरा शंकरा,
प्राण मिटे तो माटी,
शंकरा शंकरा।
नमामि नमामि तुझको नमामि,
मेरे आदि शंकरा,
नमामि नमामि कैलाश स्वामी,
भोले तू साथी शंकरा।
Namami Namami Aadi Shankara | Official Lyrical Video HD | Sundeep Gosswami & Kanchhan Srivas