सब काम बनते जब जपे हनुमन्ते

सब काम बनते जब जपे हनुमन्ते

बिगड़े काम संवारेंगे,
संकट मोचक हनुमान,
शरणागत होके कीजिए,
मन से तन से ध्यान,
सब काम बनते,
जब जपे हनुमते,
हनुमन्ते हनुमन्ते,
हनुमन्ते हनुमन्ते।

उपवास कीजै हर मंगलवार,
चोला चढ़ाए चढ़ाए हार,
हनुमत को पूजे हर शनिवार,
हनुमत देते हैं शक्ति अपार,
हर संकट से दूर करते,
हनुमन्ते हनुमन्ते,
हनुमन्ते हनुमन्ते।

बजरंग बली अदभुत है नाम,
उनकी भक्ति के तुरंत परिणाम,
बस जपते रहो जय हनुमान,
सफल हो जाते सारे का,
हर मर्ज की दवा हनुमन्ते,
हनुमन्ते हनुमन्ते,
हनुमन्ते हनुमन्ते।
 

SAB KAAM BANTE, JAB JAPE HANUMANTE | Latest Bajrang Bali Bhajan | Shaniwar Special हनुमान भक्ति

श्री हनुमान जी कृपा से राम का आशीर्वाद सभी भक्तों को प्राप्त होता है। श्री हनुमान जी भगवान राम के परम भक्त हैं, और वे हमेशा भगवान राम की सेवा करते हैं। श्री हनुमान जी की कृपा से, भगवान राम भी अपने भक्तों को आशीर्वाद देते हैं।
Next Post Previous Post