तू दुखियों का दुख है मिटाता, मैं हूं दिन भिखारी, आकर तेरे द्वार पड़ी बाबा,
दूर करो बीमारी, ओ बाबा दूर करो बीमारी, तेरा यश छाया सुनकर आया, तुम क्यों करते हो देर, रे बाबा संकट मेरा दूर करो।
घाटा मेहंदीपुर में बाबा, जगमग जोत तुम्हारी,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
चम चम चमके चंद मुकुट, गले हार पुष्प का भारी, हो बाबा हार पुष्प का भारी, बाय संकट है संकट हर हैं, षनमुख है भैरव वीर रे, संकट मेरे दूर करो।
लाखो दूत खड़े सेवा में,
हाथ जोड़ तेरे आगे, भूत प्रेत सब शोर मचावे, छोड़ छाड़ सब भागे, ओ बाबा छोड़ छाड़ सब भागे, झट गदा छोड़ चारों ओर शोर, मच रहा है हाहाकार रे, बाबा संकट मेरे दूर करो।
अति सुन्दर लीला | बन गए नन्दलाल लिलिहार | Nikunj Kamra Bhajan | Lyrical Video | Bhav Pravah
श्री खाटू श्याम जी पूजा कृष्ण रूप में की जाती है क्योंकि वे भगवान कृष्ण के अवतार हैं। खाटू श्याम जी का संबंध महाभारत काल से बताया जाता है। वे भीम के पुत्र घटोत्कच और दैत्य मूर की पुत्री मोरवी के पुत्र थे। बचपन से ही खाटूश्याम बहुत वीर योद्धा थे और उन्होंने कई राक्षसों का वध करके गोकुलवासियों की रक्षा की। खाटू श्याम जी को "हारे का सहारा" और "हारे का श्याम" के नाम से भी जाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि खाटू श्याम जी अपने भक्तों के दुखों को दूर करते हैं और उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। इसीलिए, लोग खाटू श्याम जी की पूजा करते हैं।