सारी दुनिया है दीवानी, राधारानी आपकी, सारी दुनिया है दीवानी, राधारानी आपकी, कौन है जिस पर नहीं है, मेहरबानी आप की, सारी दुनिया है दीवानी, राधारानी आपकी।
सारा जहां है इक चमन और, इस चमन के फूल हम, इन सभी फूलो में श्यामा, अब निशानी आप की, सारी दुनिया है दीवानी, राधा रानी आप की।
जैसे गंगा और यमुना की, धरा बहती भूमि पर,
New Bhajan 2023 Lyrics in Hindi
वैसे ही बहती है ममता, राधा रानी आप की, सारी दुनिया है दीवानी, राधा रानी आप की।
तन भी तेरा मन भी तेरा, मेरा क्या है लाड़ली, तेरा तुझको सौंपती हूं, यह निशानी आप की
सारी दुनिया है दीवानी, राधा रानी आप की।
उम्र भर गाती रहूं मैं, महिमा राधे आप की, अपने चरणो में ही रखना, मेहरबानी आप की, सारी दुनिया है दीवानी, राधा रानी आप की।
साध्वी पूर्णिमा जी राधा रानी भजन | सारी दुनिया है दीवानी राधा रानी आपकी | Poonam Didi Ke Bhajan