श्याम मेरी बीती उमरिया सारी

श्याम मेरी बीती उमरिया सारी

श्याम मेरी बीती उमरिया सारी,
बुला लो वृन्दावन गिरधारी,
बसा लो वृन्दावन गिरधारी,
श्याम मेरी बीती उमरिया सारी।

मोह ममता ने डाला घेरा,
ना कोई सूझे रास्ता तेरा,
दीन दयाल पकड़ लो बहियाँ,
अब केवल आस तिहारी,
बुला लो वृन्दावन गिरधारी।

करुणा करो मेरे नटनागर,
जीवन की मेरे खाली गागर,
अपनी दया का सागर भर दो,
मैं आई शरण तिहारी,
बुला लो वृन्दावन गिरधारी।

दीना नाथ ठाकुर ना देना,
अपनी चरण कमल राज देना,
युगों युगों से खोज रही हूँ,
अब दर्शन दो गिरिधारी,
बुला लो वृन्दावन गिरधारी।

आसरा इस जहा का मिले ना मिले,
मुझको तेरा सहारा सदा चाहिए,
यहा खुशियां है कम और ज्यादा है गम,
जहा देखू वही है भरम ही भरम,
मेरी महफ़िल में शम्मा जले ना जले,
मेरे दिल में उजाला तेरा चाहिए।

मेरी चाहत की दुनिया बसे ना बसे,
मेरे दिल में बसेरा तेरा चाहिए,
चाँद तारे फलक पे दिखे ना दिखे,
मुझको तेरा नजारा सदा चाहिए।

मेरी धीमी है चाल और पथ है विशाल,
हर कदम पे मुसीबत अब तू ही संभाल,
पैर मेरे थके हैं चले ना चले,
मुझको तेरा इशारा सदा चाहिए।

गर तेरी इनायत हो जाये,
गर तेरा सहारा मिल जाये,
दुनिया की कुछ परवाह नहीं,
चाहे सबसे किनारा हो जाए,
अब जाए श्री वृन्दावन में,
ऐसी तो मेरी औकात नहीं,
अरे राधा रानी कृपा करदे,
फिर ऐसी तो कोई बात नहीं,
बुला लो बुला लो,
बुला लो वृन्दावन गिरधारी।

ये सारा पागलखाना है,
यहा पागल आते जाते हैं,
अपना अपना कहने वाले,
सब पागल बन कर जाते हैं,
कोई पागल है धन दौलत का,
कोई पागल बेटे नारी का,
पर सच्चा पागल वो ही है,
जो पागल बांके बिहारी का,
मैं भी पागल,
तू भी पागल,
सारे पागल,
हो गए पागल,
पागल पागल,
बसा लो वृन्दावन गिरधारी।
 

Basa Lo Vrindavan Girdhari | Sushri Poornima Ji | Poonam Didi | Kashigiri Mandir Panipat

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post