आज का दिन यहोवा ने बनाया है

आज का दिन यहोवा ने बनाया है लिरिक्स

आज का दिन,
यहोवा ने बनाया है,
आज का दिन,
यहोवा ने बनाया है,
हम उसमें आनंदित हो,
आनंदित हों।

प्रभु को महिमा मिले,
चाहे हो मेरा अपमान,
वो बढ़े मैं घटूँ,
रहे इसी का ध्यान,
आज का दिन,
यहोवा ने बनाया है,
हम उसमें आनंदित हो,
आनंदित हों।

स्तुति प्रशंसा करें,
क्यों ना कुछ होता रहे,
उसको हम भाते रहें,
चाहे जहाँ भी रहें,
आज का दिन,
यहोवा ने बनाया है,
हम उसमें आनंदित हो,
आनंदित हों।

आता हूँ तेरे पास,
मुझको है तुझसे आस,
मुझको कबूल कर ले,
मेरे पापों से शुद्ध कर दे,
आज का दिन,
यहोवा ने बनाया है,
हम उसमें आनंदित हो,
आनंदित हो।
 



aaj ka din yahova ne banaya hai. LYRICS आज का दिन यहोवा ने बनाया है।
Next Post Previous Post