बड़ा आनंद आवे रे कन्हैया तेरे सत्संग में
बड़ा आनंद आवे रे कन्हैया,
तेरे सत्संग में,
सत्संग में तेरे कीर्तन में,
बड़ा आनंद आवे रे कन्हैया,
तेरे सत्संग में।
जो सत्संग में पहले आवे,
उसको सत्संग पूरा भावे,
वह तो मौज उड़ावे रे कन्हैया,
तेरे सत्संग में।
जो सत्संग में बीच में आवे,
उसको सत्संग आधा भावे,
वह तो हाजिरी लगावे रे कन्हैया,
तेरे सत्संग में।
जो सत्संग में बात बनावे,
उसको सत्संग बिल्कुल ना भावे,
उसे कौन बचावे रे कन्हैया,
तेरे सत्संग में।
जो सत्संग में चुगली बतलावे,
जल की मछली वह बन जावे,
वह तो तड़प तड़प मर जाए कन्हैया,
तेरे सत्संग।
जो सत्संग में औरों को लावे,
सत्संग की महिमा वही जाने,
वह परम पद पावे रे कन्हैया,
तेरे सत्संग में।
New Bhajan 2023 Lyrics in Hindi