माँ के दर्शन से होता बेड़ा पार भजन

माँ के दर्शन से होता बेड़ा पार भजन

(मुखड़ा)
माँ के दर्शन से होता बेड़ा पार,
होता बेड़ा पार, माँ शेरावाली,
होता बेड़ा पार,
माँ के दर्शन से होता बेड़ा पार।।

(अंतरा)
बिगड़ी बनाने वाली तू है,
लाज बचाने वाली तू है,
तेरे दर्शन से सबका होता है उद्धार,
माँ के दर्शन से होता बेड़ा पार।।

तेरे सिवा मुझे कुछ नहीं भाए,
हर पल तेरी याद सताए,
हर नवरात्रे, जोत जगाए तेरे सेवादार,
माँ के दर्शन से होता बेड़ा पार।।

जो माँगा, वो सब है पाया,
खाली झोली भरने आया,
‘कपिल’ की तूने बिगड़ी बनाई,
कर दिया मालामाल,
माँ के दर्शन से होता बेड़ा पार।।

(पुनरावृति)
माँ के दर्शन से होता बेड़ा पार,
होता बेड़ा पार, माँ शेरावाली,
होता बेड़ा पार,
माँ के दर्शन से होता बेड़ा पार।।


माँ के दर्शन से होता बेडा पार | मातारानी का चमत्कारी भजन | Latest Vaishno Mata Bhajan |Kapil Khurana
Next Post Previous Post