बरपा है कहर भोले, आकर के बचा लेना, देकर शरण अपनी, अपने में समा लेना।
कही धरती डोले है, कही अंबर है बरसे, तुमसे मिलने को भोले, मिलने ना दे करते,
मुश्किल बड़ी राहें है, रस्ता भी दिखा देना, बरपा है कहर भोले, आकर के बचा लेना, देकर शरण अपनी, अपने में समा लेना।
दर दर क्यों भटकु मैं, कुछ मुझमे कमी होगी,
New Bhajan 2023 Lyrics in Hindi
अपनी सेवक रखलो, कदमो में जमीन होगी, हलातों से लड़ लड़कर, जीना भी सीखा देना, बरपा है कहर भोले, आकर के बचा लेना, देकर शरण अपनी, अपने में समा लेना।
जब भी पुकारू मैं तुमको, तुम्हे आना ही होगा, इतनी विनती है मेरी, तुम्हे पार लगाना होगा, जैसी हूं तेरी हूं, चरणों में जगह देना, बरपा है कहर भोले, आकर के बचा लेना, देकर शरण अपनी, अपने में समा लेना।
बरपा है केहर भोले \ Bhole Baba Hit Song \ Suman Mathur \ shiv ji ke bhajan \ JMD