बिरज की छोरी से राधिका गौरी से

राधा और कृष्ण हिंदू धर्म के सबसे लोकप्रिय देवताओं में से दो हैं। वे दोनों ब्रज में पले-बढ़े और बचपन से ही एक दूसरे के साथ खेलते रहे। राधा कृष्ण की सबसे अच्छी दोस्त और प्रेमिका थीं। राधा को अक्सर कृष्ण की प्रेयसी के रूप में चित्रित किया जाता है, लेकिन उनका रिश्ता बहुत गहरा है। राधा को कृष्ण की आत्मा का प्रतिबिंब माना जाता है, और वे दोनों एक-दूसरे को पूर्ण करती हैं।

बिरज की छोरी से राधिका गौरी से

बिरज की छोरी से राधिका गौरी से,
मईया करा दे मेरो ब्याह,
अरे ओ सुनले ओ माँ मेरी,
बिरज की छोरी से राधिका गौरी से,
मईया करा दे मेरो ब्याह।

जो ना ब्याह कराये,
तेरी गैया नाही चराऊँ,
जो ना ब्याह कराये,
तेरी गैया नाही चराऊँ,
आज के बाद मोरी मैया,
तेरी देहली पर ना आऊँ,
आज के बाद मोरी मैया,
तेरी देहली पर ना आऊँ,
आएगा रे मजा रे मजा,
अब जीत हार का,
बिरज की छोरी से राधिका गौरी से,
मईया करा दे मेरो ब्याह।

छोटी सी दुल्हनिया,
जब अंगना में डोलेगी,
छोटी सी दुल्हनिया,
जब अंगना में डोलेगी,
तेरे सामने मैया,
वो घुंगट ना खोलेगी,
तेरे सामने मैया,
वो घुंगट ना खोलेगी,
दाऊ से जा कहो जा कहो,
बैठे वो द्वार पे,
बिरज की छोरी से राधिका गौरी से,
मैया करा दे मेरो ब्याह।

चन्दन की चौकी पर,
मइया तुझको बैठाऊँ,
चन्दन की चौकी पर,
मइया तुझको बैठाऊँ,
अपनी राधा से मैं,
चरण तेरे दबवाऊँ,
अपनी राधा से मैं,
चरण तेरे दबवाऊँ,
भोजन मैं बनवाऊंगा,
छप्पन प्रकार के,
बिरज की छौरी से राधिका गौरी से,
मईया करा दे मेरो ब्याह।

उमर तेरी छोटी है,
नज़र तेरी खोटी है,
उमर तेरी छोटी है,
नज़र तेरी खोटी है,
कैसे करा दूँ तेरो ब्याह,
अरे ओ सुनले ओ माँ मेरी,
बिरज की छोरी से राधिका गौरी से,
मैया करा दे मेरो ब्याह।


राधिका गोरी से - Radhika Gori Se | Latest Gujarati Bhakti | Manish Tiwari

वास्तु शास्त्र में घर में रखी सभी वस्तुओं के शुभ-अशुभ स्थान बताए गए हैं। इनका सीधा असर हमारे जीवन पर पड़ता है। वास्तु अनुसार अगर घर में छोटे-छोटे बदलाव किए जाएं तो मानसिक शांति बनी रहती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। आर्थिक संकट से मुक्ति, वैवाहिक जीवन में प्यार और घर में सुख-शांति के लिए शास्त्रों में घर में देवी-देवताओं की मूर्ति लगाना बताया गया है।
Next Post Previous Post