चुप है चंदा चुप है तारे, चुप है चंदा चुप है तारे, जन्मा है जन्मा है, जन्मा मशिहा, रात की खामोशी में।
कैसी वह जननी, कैसी वह रात,
सोया था सारा जमाना, बेथलेहम में आया मसीहा, लेकर खुशी का खजाना, रात के खामोशी में, चुप है चंदा चुप है तारे, जन्मा है जन्मा है, जन्मा मशिहा।
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics
रातों में आ के रातो में जा के, दूतों ने सबको जगाया, शांंती का दाता मुक्ति का स्वामी, हम को बचाने वह आया, रात की खामोशी में, चुप है चंदा चुप है तारे, जन्मा है जन्मा है, जन्मा मशिहा।
वही है राजा वही है प्रभु, दिल में हम उसको जगह दे, जीवन का स्वामी, प्राणों से प्यारा, अपना उसे हम बना ले, रात की खामोशी में, चुप है चंदा चुप है तारे, जन्मा है जन्मा है, जन्मा मशिहा।
Christmas Song Chup he Chanda Chup he tare (Raat ki khamusi me) with lyrics