डमरू बजावै भोलेनाथ, यशोदा माँ के अँगना में, बन जोगी है आये भोलेनाथ, यशोदा माँ के अँगना में, डमरू बजावै भोलेनाथ।
नंदभवन में अलख जगाई, थोड़ी सी भिक्षा दे दे माई, आया है आया जोगी आज, माई री तेरे अँगना में,
डमरू बजावै भोलेनाथ।
सुन जोगी की मैया बाहर आई, बोलो क्या दू में आज, करू मनचाही, लाल अपना दिखादे मुझे मात, माई री तेरे अँगना में, डमरू बजावै भोलेनाथ।
रूप तुम्हारा बड़ा ही,
New Bhajan 2023 Lyrics in Hindi
विकराल तुम्हारा, देख डर जावै बाबा लाल हमारा, लाऊ नही में कान्हा बाहर, दिखाने तुम्हे अँगना में, डमरू बजावै भोलेनाथ।
करू अर्ज दीखलादे मैया, देखे बिना नही जाऊ मैया, देऊ देऊ में आशीर्वाद, कान्हा को तेरे अँगना में,
डमरू बजावै भोलेनाथ।
देख नाथ कान्हा मुस्कावे, प्रीत छवि नैनन में बसावै, मिली खुशियो की सौगात, यशोदा तेरे अँगना में, डमरू बजावै भोलेनाथ, यशोदा माँ के अँगना में, बन जोगी है आये भोलेनाथ, यशोदा तेरे अँगना में।