घनश्याम मेरे नंदलाल लला

घनश्याम मेरे नंदलाल लाला

घनश्याम मेरे नंदलाल लाला,
इतनी करुणा बरसा देना,
होंठो पे सदा तेरा नाम रहे,
इतना बस कर्म कमा देना।

तेरी भगती ना छुटे हमसे,
तू माधव ना रूठें हमसे,
तेरी शरण मै जब आये मोहन,
नैया भव पार लगा देना,
घनश्याम मेरे नंदलाल लाला,
इतनी करुणा बरसा देना,
होंठो पे सदा तेरा नाम रहे,
इतना बस कर्म कमा देना।

हम दीन है,
दीनानाथ हो तुम,
दुख सुख मे देते हो तुम,
देते हो सहारे दुनिया को,
कभी हमको ना बिसरा देना,
घनश्याम मेरे नंदलाल लाला,
इतनी करुणा बरसा देना,
होंठो पे सदा तेरा नाम रहे,
इतना बस कर्म कमा देना।

अखियों मे है तस्वीर तेरी,
तेरे हाथों मे है तक़दीर मेरी,
केवल तेरे नाम की माला जपे,
खुशियों के दीप जला देना,
घनश्याम मेरे नंदलाल लाला,
इतनी करुणा बरसा देना,
होंठो पे सदा तेरा नाम रहे,
इतना बस कर्म कमा देना।
 



घनश्‍याम मेरे नंदलाल लाला - भजन | Ghanshyam Mere Nandlal Lala | कृष्णजन्माष्टमी विशेष भजन
Next Post Previous Post