हर तारे को नाम से बुलानेवाला, उन सबकी गिनती रखनेवाला, महान है प्रभू मेरा, गाऊंगा उसकी महिमा।
सामर्थी है प्रभू मेरा, सीमा नही उसके ज्ञान की, घमंडीयों को गिराने वाला,
गिरे हुओं को उठाने वाला, हर तारे को नाम से बुलानेवाला, उन सबकी गिनती रखनेवाला, महान है प्रभू मेरा, गाऊंगा उसकी महिमा।
बादलों को आकाश में भरनेवाला, धरती पे वर्षा गिरानेवाला,
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics
हर प्राणी को पक्षी को, समय पे भोजन देनेवाला, हर तारे को नाम से बुलानेवाला, उन सबकी गिनती रखनेवाला, महान है प्रभू मेरा, गाऊंगा उसकी महिमा।
वह घोडों के बल को नही चाहता,
ना मन उसकी सामर्थ को मानता, वो चाहता उसे डरनेवाले, उसकी करुणा पर, आशा लगानेवाला, हर तारे को नाम से बुलानेवाला, उन सबकी गिनती रखनेवाला, महान हे प्रभू मेरा, गाऊंगा उसकी महिमा।