हर तारे को नाम से बुलानेवाला लिरिक्स Hum Tare Ko Naam Se Bulane Lyrics


Naye Bhajano Ke Lyrics

हर तारे को नाम से बुलानेवाला लिरिक्स Hum Tare Ko Naam Se Bulane Lyrics

हर तारे को नाम से बुलानेवाला,
उन सबकी गिनती रखनेवाला,
महान है प्रभू मेरा,
गाऊंगा उसकी महिमा।

सामर्थी है प्रभू मेरा,
सीमा नही उसके ज्ञान की,
घमंडीयों को गिराने वाला,
गिरे हुओं को उठाने वाला,
हर तारे को नाम से बुलानेवाला,
उन सबकी गिनती रखनेवाला,
महान है प्रभू मेरा,
गाऊंगा उसकी महिमा।

बादलों को आकाश में भरनेवाला,
धरती पे वर्षा गिरानेवाला,
हर प्राणी को पक्षी को,
समय पे भोजन देनेवाला,
हर तारे को नाम से बुलानेवाला,
उन सबकी गिनती रखनेवाला,
महान है प्रभू मेरा,
गाऊंगा उसकी महिमा।

वह घोडों के बल को नही चाहता,
ना मन उसकी सामर्थ को मानता,
वो चाहता उसे डरनेवाले,
उसकी करुणा पर,
आशा लगानेवाला,
हर तारे को नाम से बुलानेवाला,
उन सबकी गिनती रखनेवाला,
महान हे प्रभू मेरा,
गाऊंगा उसकी महिमा।
 


Har Taare Ko

Next Post Previous Post