येशु है महान लिरिक्स Yeshu Hai Mahan Lyrics
येशु है महान येशु है महान,
सब तो सोणा येशु है महान,
सारी धरती आसमान पर,
होता है उसका गुणगान।
आया बन कर मुक्ति दाता,
आसमान का जो है राजा,
सब को है वो पास बुलाता,
अपने सीने से है लगाता,
उसके नाम से होते हैं,
पूरे सब दिल के अरमान,
येशु है महान।
पाते हैं रोगी शिफा,
मुर्दे होते हैं जिंदा,
पाप के टूटे बंधन,
मौत भी है शर्मिंदा,
आंधी और तूफ़ानों पर,
चलता है उसका फरमान,
येशु है महान।
आओ मिलकर नाचे गाए,
सारी दुनिया को ये बतायें,
गम के इन अंधेरे में,
प्यार की शम्मा जलाएं,
उसके प्यार से होती है,
दुनिया मैं अपनी पहचान।
येशु है महान येशु है महान,
सब तो सोणा येशु है महान,
सारी धरती आसमान पर,
होता है उसका गुणगान।
Yeshu Hai Mahan | Gopal Masih | Worship Warriors | Hindi Christian songs
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं