गुरु रहमत से तर जायेगा
गुरु रहमत से तर जायेगा,
गुरु रहमत से तर जायेगा,
पार भव से उतर जायेगा।
जरा सत्संग मे आ के तो देख,
शीश चरणो मे धर के तो देख,
तेरा जीवन संवार जायेगा,
पार भव से उतर जायेगा,
गुरु रहमत से तर जायेगा।
गुरु की सेवा जिसे मिल गई,
उसके मन की कली खिल गई,
उसका जीवन तो तर जायेगा,
पार भव से उतर जायेगा,
गुरु रहमत से तर जायेगा।
खुश रहने की आदत बना,
सब जीवों का कर तू भला,
हर कोई तुझको ही चाहेगा,
पार भव से उतर जायेगा,
गुरु रहमत से तर जायेगा।
SSDN:-गुरु रहमत से तर जायेगा| Anandpur bhajan | ssdn bhajan | Jai guru dev | Anand bhajans
New Bhajan 2023 Lyrics in Hindi