महादेव मेरे हर ले हर हर सारे

महादेव मेरे हर ले हर हर सारे

इतना तो पता मैंने लग ए गया,
सारा जग स पराया सिर्फ तू स मेरा,
इतना तो पता मैंने लग ए गया,
सारा जग स पराया सिर्फ तू स मेरा।

महादेव महादेव महादेव मेरे,
हर ले हर हर सारे दुख यां मेरे,
महादेव महादेव महादेव मेरे,
कर दया दे जगा सोए भाग मेरे।

ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय।

बेरा ना क्यू अंखियां में आंजू,
आजे मेरे में जद जद बी तने याद करूं,
तू समझे ना जे पीड़ मेरी तो मैं,
किसके श्यामी हाल अपना बयान करू,
ना छुपी स तेरी ता या हालत मेरी,
बदलेगा कद बता दे तू हालात मेरे।

महादेव महादेव महादेव मेरे,
हर ले हर साल ले सारे दुख या मेरे,
महादेव महादेव महादेव मेरे,
कर दया दे जगा सोए भाग मेरे।

ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय।



MAHADEV MERE (Official Song) Sanjay Kaushik | Bhole New Song 2023| New Haryanvi Songs Haryanavi 2023
Next Post Previous Post