हमरी ना मानो यशोदा माँ से पूछो

हमरी ना मानो यशोदा माँ से पूछो

इन्हीं नैनों में,
इन्हीं नैनों में,
इन्हीं नैनों में,
छुपा होगा कन्हैया मेरा।

हमरी ना मानो,
यशोदा मां से पूछो,
जिनके आंचल में,
छुपा होगा कन्हैया मेरा,
इन्हीं नैनों में,
छुपा होगा कन्हैया मेरा।

हमरी ना मानो,
नंदबाबा से पूछो,
जिनके प्राणों में,
छुपा होगा कन्हैया मेरा,
इन्हीं नैनों में,
छुपा होगा कन्हैया मेरा।

हमरी ना मानो तो,
ग्वालों से पूछो,
जिन की टोली में,
छुपा होगा कन्हैया मेरा,
इन्हीं नैनों में,
छुपा होगा कन्हैया मेरा।

हमरी ना मानो तो,
गोपियों से पूछो,
जिनकी सांसो में,
छुपा होगा कन्हैया मेरा,
इन्हीं नैनों में,
छुपा होगा कन्हैया मेरा।

हमरी ना मानो तो,
भक्तों से पूछो,
जिन की भक्ति में,
छुपा होगा कन्हैया मेरा,
इन्हीं नैनों में,
छुपा होगा कन्हैया मेरा।



||हमरी ना मानो यशोदा माँ से पूछो, इनके आंचल में छुपा होगा कन्हैया मेरा||कृष्ण छठी special
Next Post Previous Post