यीशु ना बदले बदले कभी

यीशु ना बदले बदले कभी

यीशु ना बदले बदले कभी,
बदले आसमान,
चाहे ये जमीन ना रहे।

करता है वो जो वादा,
ना भूलेगा वो कभी,
इन्सान नही वो परमेश्वर है,
पूरी करेगा कही,
यीशु ना बदले बदले कभी,
बदले आसमान,
चाहे ये जमीन ना रहे।

कुछ ना हो तेरे पास,
तू ना छोड़ना उसकी आस,
शून्य से वो सभ बनाता,
अलशदाई वो है,
यीशु ना बदले बदले कभी,
बदले आसमान,
चाहे ये जमीन ना रहे।

चलना पड़े अगर अकेला,
साथ वो नां छोड़ेगा तेरा,
रास्ते हो खतरों से भरे,
साथ देगा वही,
यीशु ना बदले बदले कभी,
बदले आसमान,
चाहे ये जमीन ना रहे।
 


Yeshu Na Badle
Next Post Previous Post