हनुमान की शरण Hanuman Ki Sharan
हनुमान की शरण में,
सर को झुका के देखो,
सब कुछ यहां है मिलता,
एक बार आकर देखो,
हनुमान की शरण में,
सर को झुका के देखो।
भक्ति और अनुराग रखो तुम,
हर संकट टल जाएगा,
तेरे जीवन में खुशियों का,
निश्चय ही पल आएगा,
सब कारज सिद्ध होंगे,
श्रद्धा बढ़कर देखो,
हनुमान की शरण में,
सर को झुका के देखो।
रखवारे महावीर धर्म के,
राम कथा नित गाते हैं,
जहां चर्चा होती है प्रभु की,
पल में वहां आ जाते हैं,
सच्चे हृदय से इनको,
एक बार बुला के देखो,
हनुमान की शरण में,
सर को झुका के देखो।
हनुमान की शरण - Rohit Tiwari Baba - Hanuman Ki Sharan Mein - Shree Hanuman Bhajan - Bhakti Bhajan
New Bhajan 2023 Lyrics in Hindi